समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई| उपायुक्त ने जिला की पहली समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। विभागवार पदाधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि योजना के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा, श्रम, कृषि, स्वास्थ्य, जिला समाज कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, लघु सिचाई, चिकित्सा, कल्याण समेत अन्य विभाग की समीक्षा कर ससमय योजनाओं का लाभ लाभुको को मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*मनरेगा*
मौके पर उपायुक्त ने मनरेगा की समीक्षा के क्रम में मजदूरों के कार्य दिवस सृजन को बढ़ाने का निर्देश दिया| उन्होंने मनरेगा अतंर्गत आंगनबाड़ी योजना के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए मनरेगा में महिलाओ की भागीदारी को बढ़ाने एवं किए जा रहे कार्यो को राजकीय औसत से ऊँचा रखने का निर्देश दिया | उन्होंने सभी बीडीओ से समय पर श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान एवं सोशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया|
वही पीएम आवास (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए अधूरे आवास को पूर्ण कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया,स्वीकृत आवासों के प्रथम किश्त का भुगतान नहीं होने पर कटकमसांडी एवं बरही बीडीओ को फटकार लगाते हुए प्रथम किश्त के भुगतान में आ रही अड़चनों को दूर कर एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया| साथ ही लंबे समय से अपूर्ण आवासों को पूरा करने के लिए परिस्थितिजन्य लाभुकों को मोबिलाइज करने अथवा
नोटिस देकर कारवाई करने जैसे रणनीति पर कार्य करने की सलाह दी|
अम्बेडकर आवास योजना के सम्बंध में बेहद जरूरतमंद लाभुकों की पहचान कर जिला में अनुशंसित करने का निर्देश दिया|
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
बच्चों के विभिन्न रोगों से बचाव के लिए चलने वाले नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी,इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने स्तर से निगरानी करने का निर्देश दिया एवं नियमित रूप से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया| स्वास्थ्य केंद्रों में सामान्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध रहे विशेषकर बिजली,पानी, शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया|
इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत,पेयजल को निर्देशित करते हुए कहा की सरकार के निर्देश पर लगभग सभी विद्यालय प्रारंभ हो गए हैं इस परिस्थिति में कई माह से बंद पड़े विद्यालय में बिजली,पानी,शौचालय आदि पूर्णरूपेण क्रियाशील रहे यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी| *कल्याण विभाग* की समीक्षा के क्रम में कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि का शत-प्रतिशत भुगतान के लिए शिक्षा विभाग एवं बैंक के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दी|
समन्वय समिति की बैठक के दौरान विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में वन विभाग की अनापत्ति प्रमाणपत्र के अभाव में कोई भी महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित ना हो यह सुनिश्चित कराने के लिए पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया| सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत समाज के विभिन्न श्रेणी के लोगों को दी जा रही पेंशन योजनाओं के लाभुकों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया|
कृषकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के चयन में पारदर्शिता लाने एवं सही लाभुकों का चयन करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया| पशुपालन से संबंधित मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने एवं लाभुकों को उसके गांव अथवा पंचायतों में कैंप लगाकर पशुधन का वितरण करने का निर्देश दिया साथ ही राज्य स्तर पर जिले की स्थिति अच्छी हो इसको लेकर सभी संबंधित को कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया| राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए फोकस होकर कार्य करने की बात कही| वहीँ महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के उदेश्य से जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश मार्ट को स्केलअप करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया एवं फूलो झानो आशीर्वाद योजना को प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को योजना से जोड़ने की बात कही|
उपायुक्त के जनता दरबार में आए मामलों को निष्पादित करने का निर्देश
उपायुक्त ने मंगलवार एवं शुक्रवार को उपायुक्त के जनता दरबार में आए मामलों पर गंभीरता पूर्वक निष्पादन करने का निर्देश बीडीओ/सीओ एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया|
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस रीना हँसदा,डीएफओ,बरही एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी वीडियो सीओ व अन्य मौजूद थे|