डीडीसी ने किया वोकेशनल स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण





उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज भूंईफोड़ मंदिर के पास गोसाईडीह, सबलपुर रोड में तेजस्विनी परियोजना के तहत निर्मित वोकेशनल स्किल्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि, 8 मार्च 2022, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन इस ट्रेंनिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। सेंटर में एनआईएफए द्वारा लॉजिस्टिक इन्वेंटरी क्लर्क का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन उद्घाटन दिन के 12 बजे से 1 बजे के बीच निर्धारित है।

इस अवसर पर डीपीओ श्री महेश भगत, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, तेजस्विनी परियोजना के मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कुमार चौधरी, जिला समन्वयक श्री ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts