कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि चीन में एक और नया वायरस मिला गया है.


ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक, चीन में Zoonotic Langya नाम का एक नया वायरस मिला है. इससे करीब 35 लोग भी संक्रमित पाए गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा. लैंग्या हेनिपावायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है. ताइपे टाइम्स के मुताबिक, यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.

संक्रमित लोगों में क्या थे लक्षण

चुआंग ने कहा कि चीन में जो 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनका एक-दूसरे के साथ निकट संपर्क नहीं था. उन्होंने बताया कि 26 संक्रमितों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए. इसके अलावा कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर की शिकायत भी मिली है. चीन में जहां तक कोरोना वायरस का संबंध है तो चीन की जीरो-कोविड पॉलिसी के कारण शंघाई के निवासियों को अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना करना पड़ा है.ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने रविवार को बताया कि स्टडी में सामने आया है कि वायरस में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीडीसी अभी यह नहीं कह सकता है कि यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैल सकता. उन्होंने वायरस के बारे में और जानकारी आने तक सतर्कता वरतने के लिए कहा है.
उन्होंने घरेलू जानवरों पर हुए सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जांच की गईं बकरियों में 2% और कुत्तों में 5% केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछूंदर (shrew) (चूहे जैसा दिखने वाला एक छोटा कीटभक्षी स्तनपायी) लैंग्या हेनिपावायरस फैलाने का प्रमुख कारण हो सकता है.

Related posts