शिवसेना में बगावत के बाद पिछले कई दिनों से चल रहा ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया है.
सरकार गिरने का लगाया जा रहा था कयास
गौरतलब हो की शिवसेना में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुए बगावत के बाद महाराष्ट्र में सरकार संकट में आ गई थी.सरकार गिरने के कयास लगाए जा रहे थे उद्धव ठाकरे के पास कोई विकल्प नहीं था. इसलिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट के लिए कहा था. उद्धव ठाकरे को लग गया कि वह बहुमत साबित नहीं कर सकेंगे. इधर महाराष्ट्र में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र में नई सरकार बन सकती है.
भारतीय सर्वजन पार्टी (BSP) ने रविन्द्र यादव को उत्तरप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया
भारतीय सर्वजन पार्टी (BSP) ने रविन्द्र यादव को उत्तरप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया