बनारस:हर घंटे 4 सेमी बढ़ रहा गंगा में पानी,श्मशान जलमग्न, बोट बंद रात भर पहरा दे रहे लोग




बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गंगा फिर उफान पर है. इस सीज़न में तीसरी बार उफान से एक बार फिर घाट किनारे रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालात ये हैं कि घाटों का सम्पर्क मार्ग टूटने के साथ ही अब प्रशासन ने भी नाव संचालन पर दोबारा रोक लगा दी है. इसका असर ये है कि एक बार फिर नाव से रोज़ी रोटी कमाने वालों पर संकट खड़ा हो गया है और यात्री तो परेशान हो ही रहे हैं. नाविकों के अलावा घाटों पर पूजा-पाठ और कर्मकांडों से जुड़े लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है.

Related posts