नई दिल्ली:अतीक अहमद की हत्या : अपराध की दुनिया में अपना अलग नाम बनाना चाहता था सनी सिंह

Azad Duniya News City news

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही उसकी हत्या में शामिल तीन आरोपियों के नाम की चर्चा है. इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों में से एक है सनी सिंह. सनी को अतीक की हत्या के बाद ही उसके दो अन्य साथियों (लवलेश और अरुण मौर्य) के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल ये तीनों 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.

पुलिस ने इन तीनों आरोपियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया है.सनी सिंह भी अतीक अहमद हत्या मामले में मुख्य आरोपी है. सनी सिंह भी अपने अन्य साथियों की तरह ही अपराध की दुनिया में शुरू से ही अपना एक अलग नाम और मुकाम हासिल करना चाहता था.

Related posts