नई दिल्ली:ट्विटर ने पहले ब्लू टिक छीना, फिर अधिक फॉलोअर वालों में लंगर की तरह बांटा





अर्जी-फर्जी अकाउंट भी हुए वेरिफाई

बीता वीकेंड ट्विटर (Twitter) और ट्विटरवासियों के लिए कई ट्विस्ट लेकर आया. पहले तो एलन मस्क ने लाइन से सारे लेगेसी अकाउंट्स के ब्लू टिक हटाए. फिर शायद उनका हृदय परिवर्तन हुआ तो वेरिफिकेशन का एक नया खांचा लेकर आ गए, उस खांचे में जो फिट दिखा, उन सबको ब्लू टिक जारी कर दिया. इतना ही नहीं, इन सबको वो सारे फीचर्स भी मुफ्त में दे दिए, जिन्हें ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रखा गया था. ऐसे में कई ऐसे अकाउंट भी ब्लू टिक धारी हो गए, जो मीम शेयर करने का ही काम करते हैं.

Related posts