देहरादून के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ यूट्यूबर भी थे। उनका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। अगस्त्य की मौत की खबर से माता-पिता के साथ ही उसकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
डिवाइडर से टकरा गई बाइक
अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान जोकि पेशे से पहलवान हैं, जिन्होंने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी बेटे के साथ अनहोनी होने की खबर मिली। अगस्त्य अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटने के दौरान बुधवार की सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइन नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।
रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी
रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी