Posted by Dilip pandey
गुजरात की एक कोर्ट ने 15 अप्रैल को दिए गए एक आदेश में पीएम नरेंद्र मोदी डिग्री केस में आरोपी अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को अदालत में पेश होने के लिए कहा था. आज सुनवाई की तारीख तय की गई थी. मगर वे दोनों लोग पेश नहीं हुए. याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि सम्मन में बहुत स्पष्टता नहीं थी. इसलिए जज ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत की कॉपियों के साथ नए सम्मन जारी किए जाएं. सुनवाई की अगली तारीख 7 जून तय की गई है.
भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन
भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन