Posted by Dilip pandey
दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बाथरूम में चक्कर आने से गिर गए. जिसके बाद उन्हें डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल) में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे. उस वक्त भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें, सत्येंद्र जैन करीब एक साल से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद है. उन्हें बीते एक सप्ताह में दूसरी बार अस्पताल में लाया गया है.
कंकाल जैसे नजर आ रहे जैन- वकील
जानकारी के अनुसार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका वजह जेल में रहने के दौरान 30 किलो कम हो गया है. 18 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि जैन की तबीयत सही नहीं है और वे कंकाल की तरह दिखने लगे है. उन्होंने इस आधार पर कोर्ट से जमानत की मांग की थी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी जैन की जमानत याचिका
वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने इससे पहले सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी कोर्ट ने कहा था कि जैन प्रभावशाली व्यक्ति हैं गवाहों और सबूतों को वे प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि ‘वर्तमान अदालत इन कार्यवाहियों की वैधता में नहीं जा सकती. तथ्य यह बताया है कि आय से अधिक कुछ संपत्तियों की जानकारियां भी छिपाई गई थी. कोर्ट को प्रथम दृष्टया मामले को देखना होगा. कोर्ट ने कहा था कि व्यापक संभावनाएं इस ओर इंगित करती हैं कि उनसे जुड़ी कंपनिया खुद (सत्येंद्र जैन) उनके द्वारा नियंत्रित और प्रबंधित की जा रही हैं’.
भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन
भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन