नया संसद भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है. नई संसद को आर्किटेक्ट बिमल पटेल की निगरानी में अहमदाबाद की एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट ने डिजाइन किया है. इसे टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 28 मई 2023 को नई संसद की 64,500 वर्ग मीटर में फैली भव्य इमारत का उद्घाटन करेंगे. वहीं, मौजूदा संसद करीब 24,281 वर्ग मीटर में फैली हुई है. दिल्ली पुलिस नई संसद के उद्घाटन समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने में जुटी है.

