Posted by Dilip pandey
जेएनयू परिसर में मंगलवार देर रात एक कार से दो छात्राओं का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है।
इस मामले में पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत जेएनयू के कुलपति और सिक्योरिटी इंचार्ज से भी की गई है।जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी की तरफ से भी जेएनयू प्रशासन को शिकायत दी गई है। इसमें परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया गया है।
स्विफ्ट डिजायर से आए थे लड़के
एबीवीपी पदाधिकारियों के अनुसार, रात करीब एक बजे परिसर में एक सड़क पर दो छात्राएं टहल रहीं थीं। इसी दौरान हरियाणा नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में आए तीन लड़कों ने दोनों छात्राओं कोई खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया। हालांकि आरोपित उनका अपहरण करने में सफल नहीं हो सके और भाग गए। एबीवीपी का आरोप है कि परिसर में सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है।

