महाराष्ट्रः अहमदनगर के बाद अब कोल्हापुर में बवाल जमकर पथराव, CM बोले- कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा

Posted by Dilip pandey

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मुगल शासक औरंगजेब के व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर घमासान मचा हुआ है. अहमदनगर के बाद अब कोल्हापुर में तनाव पैदा हो गया है और जमकर पत्थरबाजी हुई है. नौबत यह आ गई कि खुद डिप्टी सीएम फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शांति की अपील करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान का स्टेटस अपने मोबाइल पर लगा रखा था, जिसके बाद कुछ हिंदू संगठन इसके विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए थे. हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पत्थरबाजी हुई.

Related posts