सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. अपने आप को पाक साफ बताने वाले बृजभूषण सिंह की सच्चाई अब सबके सामने आने वाली है. महिला पहलवानों के आरोपों के बाद इंटरनेशनल रेसलिंग के रेफरी जगबीर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है.
25 मार्च 2022 को सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप की ट्रायल हुई थी. ट्रायल खत्म होने के बाद जब फोटो सेशन हुआ तो इस दौरान एक महिला खिलाड़ी को बृजभूषण सिंह ने गलत तरीके से टच किया था. फिर महिला पहलवान दूर जाकर खड़ी हो गई. ‘इंडिया टीवी’ पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान इंटरनेशनल रेसलिंग के रेफरी जगबीर सिंह फोटो सेशन की घटना के दौरान कुछ ही दूरी पर खड़े थे. उन्होंने महिला खिलाड़ी की बात का समर्थन किया है.

