उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने जिले के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने, जिले के सरकारी मेडिकल संस्थानों को मजबूत करने व निजी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डीएमएफटी के तहत सुपर स्पेशलिस्ट, एमबीबीएस सहित 88 चिकित्सकों की सबसे बड़ी नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में गठित पैनलिस्ट की दो अलग-अलग टीम ने आवेदकों का इंटरव्यू लिया।
उपायुक्त ने हॉस्पिटल मैनेजर, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, मेडिकल ऑफिसर सहित 9 आवेदकों का इंटरव्यू लिया।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने डेंटिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, आइटी मैनेजर व सर्जन सहित 7 आवेदकों का इंटरव्यू लिया।
इंटरव्यू समाप्त होने के बाद उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विजन प्लान 2023 के तहत तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सरकारी संस्थानों में एक-एक कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, पलमोनरी एवं क्रिटिकल केयर तथा नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक के अलावा एमबीबीएस, एनेसथीसिया स्पेशलिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, पेडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी, डेंटिस्ट तथा रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट, मेडिसिन एवं ऑर्थोपेडिक तथा सर्जरी, ऑपथोलमोलोजी, ईएनटी एवं आईटी मैनेजर के पद पर डीएमएफटी से नियुक्ति की जाएगी।
इस मौके पर उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ यूके ओझा, डॉक्टर राजकुमार सिंह, डीएमएफटी टीम लीडर श्री नितिन कुमार पाठक, डीएमएफटी ऑफिसर श्री शुभम सिंघल सहित अन्य पैनलिस्ट चिकित्सक उपस्थित थे।
इस वर्ष आदर्श दीपावली मनाएं ! – सनातन संस्था
इस वर्ष आदर्श दीपावली मनाएं ! – सनातन संस्था