Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने ऐसा क्या किया कि इस दिग्गज कंपनी को मिनटों में 29,300 करोड़ का हुआ नुकसान

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। रोनाल्डो फुटबॉल मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बेबाक व आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले स्टार स्ट्राइकर ने कुछ ऐसा किया जिससे दुनिया की दिग्गज कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) कंपनी को 29,300.43 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

कोका कोला की बोतल देखकर बिफरे
यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैच से पहले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) देखकर बिफर पड़े। उन्होंने अपने सामने कोका कोला (Coca-Cola) की बोतल देखकर नाराजगी जाहिर की। रोनाल्डो (Ronaldo) ने गुस्से में चिल्लाकर कहा, “कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।” वास्तव में 36 साल के रोनाल्डो (Ronaldo) फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं।

Related posts