दंपति समेत 5 घायल तेज रफ्तार आटो-पिकअप की जोरदार टक्कर


सोनो से सरोज कुमार दुबे

सोनो (जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो-झाझा मार्ग पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार आटो और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए।घटना सोनो फ्लावर मिल के पास हुई। आटो सोनो से सवारी लेकर झाझा जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। घायलों में कुसैया गांव के इदरीश अंसारी (50) और उनकी पत्नी शाहिना खातून (45), झाझा के मनु (55), भीठरा के सरयू रविदास (70) और आटो चालक कृष्णा पासवान शामिल हैं।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।