बाबूबरही प्रखंड के सड़रा सोनपताही पंचायत के सड़रा गाॅव के मुख्य सड़क जो की गोपी चौक से दुगा मंदिर तक रोड इस तरह है की अगर थोरा भी बरसात हो जाय तो ग्राम वाशी को घर से निकलना मुस्किल हो जाता है ! चुनाव के समय सासंद जी आ कर भरोसा दिलाया था की चुनाव के बाद यह सड़क बन जाएगी पर वह वादा वादा ही रह गया ! बाबू बरही विधानसभा के विधायिका भी यही वादा कर के गया पर आज तक यह रोड ईतजार ही कर रही है की सासंद जी एवम विधायिका जी आएगे और रोड का काम करेगे मगर वह वादा वादा ही रह गया ! मुखीया जी हो या वाडॅ सदस्य हो या पंचायत समिती सब के सब इस सड़क से रोज गुजरते है पर किसी को कोई फर्क नही परता है जनता परेसान है पर किसी को कान पर किड़ा तक नही रेगता! सरकार कहती है हर गली पक्की हो पर जब मेन रोड का यह हाल है तो समझ सकते है की गली का क्या हाल होगा ! ग्राम सड़क मंत्री जी से निवेदन है की जनता की तकलिफ को देखते हुए जल्द से जल्द ईस रोड को बनाने का काम करे धन्यवाद!!
महाबीर मंडल (सह सचिव प्रवाशी प्रकोष्ट समता पार्टी ) समिति प्रत्याशी।
सड़रा निवाशी पोस्ट मदना थाना बाबुबरही जिला मधुबनी बिहार
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई