धनबाद भावी जिला परिषद प्रत्याशी क्षेत्र संख्या तीन से सरिता देवी ने बीतें दिन नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।जिसके उपरांत प्रत्याशी प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने बताया कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे एवं जनता की हर समस्या का निदान करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि अब तक क्षेत्र में जो कार्य नहीं हुआ हैं,वे उन सभी कार्यों को करेंगे।सुभाष रवानी ने बताया कि क्षेत्र की जनता का साथ मिल रहा हैं और अनुमान हैं कि क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देगी।
नामांकन के दौरान रूपलाल बेसरा,नित्यदेव तिवारी,सुभाष रवानी,संजीव कुमार दुबे,उज्ज्वल कुमार तिवारी,राजीव तिवारी, तपेश कुमार दुबे,संजय कुमार यादव,नवल किशोर केवट,संभू रवानी,दुलाल तिवारी,गोपी कुमार चौबे व अन्य समर्थक मौजूद थे।