रमेश पांडेय सैंकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल


रांची/धनबाद: विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व जिला महामंत्री व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश महासचिव रहे समाजसेवी रमेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. मंगलवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्रीद्वय आदित्य साहू व बालमुकुंद सहाय ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाकर व अंगवस्त्र व माला पहनाकर श्री पांडेय को भाजपा में विधिवत शामिल किया. इस मौके पर रमेश पांडेय के सैंकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि, “श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं विचारधारा से मैं शुरू से ही प्रभावित रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जैसे दिग्गजों के सान्निध्य में काम करने का मौका मिलेगा, इससे काफी उत्साहित हूं. कोयलांचल की समस्याओं व लोगों के हक और हुकूक के लिए चल रहे मेरे संघर्ष में गति आएगी.”
उन्होंने भाजपा के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है.

Related posts