गया जनता दल के पूर्व प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर जद यू राषटीय कार्यलय में जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुन लिया गया है।पूर्व प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि राजीव रंजन सिह जदयू के वरिष्ठ नेता हैं। समाजवादी पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने बिहार प्रांत के जदयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके नेतृत्व में बिहार में जदयू की सरकार बनी थी। जननायक कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजनीति कार्य कर चुके हैं।

