धनबाद मेयर प्रत्याशी बॉबी पांडे ने केंदुआ 12 नंबर काठगोला बस्ती के काली मंदिर के प्रांगण में पार्षद प्रत्याशी राजा भाई के साथ प्रदीप महतो जी के भांजी की शादी में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंची और लोगों पर विश्वास जताई आजाद दुनिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज हमने वार्ड पार्षद प्रत्याशी के भाई के भांजी की शादी में केंदुआ गई और नवर्विवाह जोड़ी को आशीर्वाद दिया और उन्हें हर सुख दुख में साथ देने की ईश्वर से प्रार्थना की इसी बीच समाजसेवी बॉबी पांडे ने जनता से समर्थन देने की भी बात कही उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है और आने वाले चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी पर मैं धनबाद में मेयर पद से खड़ा हो रहा हूं तो मुझे पूरा आशा है कि केंदुआ की जनता मुझे इस बार विश्वास जरूर दिखाएगी और समाज में एक नई बदला भी होना चाहिए जिससे महिला को आगे आना ही होगा और हर कदम आवाज बनाना ही होगा किसी व्यक्ति पर हो रहे हर अत्याचार को मिटाना मेरा एक संकल्प है और इसी कोशिश के साथ मैं धनबाद में मेरे प्रत्याशी पर आने का विचार किया हूं उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता सही नेता चुने ताकि लोगों को प्रयास संभव कर सके धनबाद में एक बार समाजसेवी को अपने नेता बनाएं ताकि हम अपनी धनबाद वासियों को युवा वासियों को अपने आवाज में जिस तरह से समाज की हर तरह की बुराइयों को एवं हो रहे अत्याचार को मिटा रहे हैं और मेरी यह प्रयास है कि मैं हमेशा कोशिश करूंगा कि पूरे धनबाद वासियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी का सामना नहीं करना पड़े
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में