बता दे की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ता जन संपर्क करके बैठक कर रहे हैं ओर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रहा सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव महेपा जागीर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन संपर्क अभियान के अंतर्गत टिफिन बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह के साथ सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार करके किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया की हमारी केंद्र सरकार को 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं हमारी सरकार ने इन वर्षो में काफी ऐसे काम किये है जो पिछली सरकार ने आजतक नहीं किये जैसै- गाँव-गाँव में महिलाओं के लिए फ्री गैस कनेक्शन , बिजली कनकशन, आयुष्मान कार्ड, के अलावा काफी योजनाओं के तहत कार्य किये गये हैं जो की हमारे द्वारा आप तक पहुंचाये जा रहे हैं। ओर बताया की जब हम लोग पढते थे तो साथ बैठकर एक दूसरे के टिफिन से खाना खाते थे वही पुराने दिन याद आ रहे हैं। इसलिए सरकार की मंशा है की हमसब एक समान होकर मजबूती दें ओर एकता की मिशाल बनें कोई भेदभाव नहीं रहें।
इस कार्यक्रम में सोनू शर्मा, अरुण प्रजापति, रिंकू अधाना, राजकुमार, सचिन, बिललू प्रधान, सुरेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, सूरज सिंह के अलावा काफी कार्यकर्ता मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकी पेश है ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर आजाद दुनियां न्यूज l

