यूपी में बढ़ा सियासी पारा, सीएम योगी के बाद अब भूपेंद्र चौधरी पहुंचे दिल्ली



दिल्ली:-यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली के दौरे शुक्रवार को कई नेताओं से मिले हैं. उन्होंने संसद भवन में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. सूत्रों की माने तो बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कई कार्यक्रमों को तेज करने की तैयारी कर रही है. पार्टी में नए प्रभारी के नाम को लेकर मंथन भी तेज हो गया है. दावा किया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम नितिन पटेल और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत कई चेहरे हैं.इसके अलावा पार्टी ने आगामी चुनाव के लिहाज से हर लोकसभा क्षेत्र में अपने नेताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. पार्टी अपने चुनावी रणनीति को तेजी से अमल में आ रही है. इसके अलावा पार्टी अयोध्या में अगले महीने होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारी में भी लगी हुई है. सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी से अगले महीने होने वाले कार्यक्रम और उसकी तैयारी की जानकारी भी मुलाकात के दौरान दी है.

Related posts