चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सदस्यों ने पुराना बाज़ार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से 25 मई को मतदान करने की अपील की।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सोहराब खान ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद चेंबर ने संकल्प लिया है कि धनबाद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुराना बाजार चेंबर के व्यवसायी तथा उनके कर्मचारी आगामी 25 मई को मतदान कर सके इसलिए मतदान के दिन पुराना बाजार की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रदेश व जिला कार्यसमिति का हुआ बिस्तार
भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रदेश व जिला कार्यसमिति का हुआ बिस्तार