ढोल नगाड़े और कार्यकर्ताओं के उत्साह देखकर भारी बारिश में नामांकन करने निकल पड़े राज
Dhanbad:(धनबाद) । ढोल नगाड़े जयकारे तथा कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग देखकर भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भारी बारिश में ही नामांकन करने निकल पड़े। वही मौके पर पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, सांसद ढुल्लू महतो मौजूद थे।
भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं डिगा:-
भगवान की पूजा अर्चना कर धैया पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ राज सिन्हा का स्वागत किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि भारी बारिश हो रही है, क्या नामांकन करने चलना चाहिए तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाया और हामी भरी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धैया से उपायुक्त कार्यालय तक राज सिन्हा के जयकारे लगाते रहे।सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, वही कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा था।भारी बारिश में भी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए तथा राज भैया जिंदा बाद के नारे लगाते रहे। वही हाथों में राज सिन्हा के नाम का पोस्टर लेकर युवा खड़े थे। वही युवाओं का नारा था कि राज भैया को जिताना है, धनबाद को अराजकताओं से बचाना है, दूसरी था युवाओं का भविष्य बचाना है।
विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं
:- राज
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में विपक्ष को धनबाद सीट पर वॉक ओवर दे देना चाहिए। कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास का एक काम भी धनबाद में नहीं हुआ है। पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां नदारद हैं। झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार ने एसीबी जांच के नाम पर धनबाद की सड़कों पर गड्ढा करके छोड़ दिया है। धनबाद में हत्या, एक्सटॉर्शन के साथ आर्थिक अपराध हावी है। आज इंडिया गठबंधन की हालत ऐसी है कि धनबाद और बोकारो सीट पर उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। अन्य दलों से उम्मीदवार को तलाश जा रहा है। ऐसे में यदि उन्हें उम्मीदवार ना मिले तो इंडिया गठबंधन वॉक ओवर दे दें।
धनबाद की 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी भाजपा:- पूर्व सांसद
धनबाद के पूर्व सांसद पी एन सिंह ने कहा कि धनबाद की सभी 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा धनबाद और सिंदरी सीट पर आज राज सिंहा और तारा देवी ने आज नामांकन किया। ये दोनों सीटों पर बीजेपी क्लीन स्विप करेगी। उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने मईया सम्मान योजना के नाम पर यहां को भोली भाली माताओं बहनों को ठगने का काम किया है। यदि जेएमएम कांग्रेस महिलाओं की हितेषी है तो पहले ही यह योजना क्यों लेकर नहीं आई। आज चुनाव से पहले इस मईया योजना को लाने का मुख्य मकसद चुनावी लाभ लेने का है।
कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे:- ढुल्लू
वही सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे। कहा कि भाजपा हर धर्म और समाज के लोगो को साथ लेकर चलने का काम करती है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने किया नामांकन
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना