धनबाद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे कुणाल कुमार


धनबाद।धनसार,अनुग्रह नारायण स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कुणाल कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को धनबाद विधानसभा सभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा प्राकृतिक न्याय की ओर झारखण्ड।संसाधन/संपदा/खजाना का बँटवारा करेंगे।  हर एक झारखण्डवासियों को हिस्सेदार बनायेंगे। भारतीय लोकतंत्र स्वतंत्रता समानता न्याय की अवधारण पर चल रही है। इसलिए संसाधन/संपदा/खजाना का रक्षा करना हमारा दायित्व और कर्त्तव्य है।आजादी के 77 वर्षों और झारखण्ड के 24 वर्षों बाद भी धनबाद जो पहले बंगाल फिर बिहार और अब झारखण्ड का हिस्सा है।श्री कुमार ने कहा वर्तमान में कुपोषण, एनीमिया,अशिक्षा, उच्च गुणवत्ता का प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा का अभाव नतीजा कौशल विकसित तथा तर्कशील मानव संसाधन का अभाव,स्वास्थ्य सेवा में समानता तथा स्वास्थ्य संरचना का अभाव, शारीरिक विकास हेतु खेल-कूद के संरचना का अभाव, रोजगार का घोर अभाव है। जिसका समाधान विधायक  बनते ही एक वर्षों में करेंगे। खनिज के रॉयल्टी का हिस्सा डी.बी. टी . के माध्यम से झारखण्डवासियों को  2500/-  रुपया हर महीना बैंक खाता में।हर वार्ड (नगर निगम क्षेत्र पंचायत में भव्य  धनबाद आधुनिक डीजिटल स्कूल साथ में कौशल विकास। स्कूल 100 करोड़ की लागत से 100 एकड़ में बनेगा।स्वास्थ्य क्षेत्र में धनबाद विधानसभा अंतर्गत सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, स्टील गेट, धनबाद और एसएसएलएनटी. अस्पताल हावड़ा मोटर, पुराना बजार, धनबाद को सुचारू रूप से चालू करेंगे तथा हर वार्ड/पंचायत में 10 बेड का स्थानीय अस्पताल की स्थापना।रोजगार- रोजगाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पाँच हजार दुकान बनाकर छोटे-छोटे दुकानदारों को दिया जायेगा। पूँजी के रूप में एक लाख से एक करोड़ तक ब्याज मुक्त ऋण देंगे। धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 10 फुड पार्क बनायेंगे। दिहाड़ी मजदूर का मजदूरी प्रतिदिन रु. 910/- करेंगे। विधि व्यवस्था पर विशेष फोकस कर तीसरी नजर रखेंगे। हर वार्ड/पंचायत में समाधान सेवा केन्द्र खोला जायेगा। एक लाख छतीस हजार करोड रूपया भारत सरकार जल्द से जल्द झारखण्ड सरकार को दे इस पर कार्य करेंगे।प्रेस वार्ता में कुणाल कुमार,मनोज साव,राजेश‌ साव‌, कमलेश चौरसिया, अनिल कुमार, कार्तिक कुमार, निशांत कुमार,संगम सिन्हा, गुड्डू कुमार,रवानी, विशाल चन्द्रवंशी उपस्थित थे।

Related posts