झरिया :(27 अक्टूबर 2024,) बिहार बिल्डिंग के प्रांगण में एन० डी० ए० के घटक दलो की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बयण राय ने किया। उक्त बैठक में भा० ज० पा० के अलावा जनता दल युनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी एवं आजसू के प्रमुख नेताओं के साथ की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि पिछली बार आपसी तालमेल न रहने कि कारण सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़े और नतिजा बेहद निराशाजनक रहा इसलिए अब वक्त है कि हम सब इक्टठे होकर मजबूती से लड़े और जिते। आजसू के वरिष्ठ नेता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा हमारे सुप्रीमो सुदेश महतो जी के आदेश पर हम सब इस बार इतिहास रचने का कार्य करेगें और डंके की चोट पर सरकार बनाएंगे।
जदयू के नेता पिंटू सिंह ने कहा की जिस तरह हम विहार में एकजुट होकर सुशासन के सपने को सकार कर रहे है उसी तरह झारखण्ड में भी सुशासन की सरकार लाएगें। लोजपा के मुन्द्रिका पासवान ने कहा की NDA की सरकार जब जब देश में सरकार में आई है गरीब, भुखे असहाय सोशित, पिड़ित सब की आवाज बनने में NDA सफल रही है।
झारिया विधान सभा के संयोजक हरीश जोशी ने कहा की जिस आशा और विश्वास के साथ आज के बैठक रखी गई है निश्चित रूप से उस सपने को हम सब मिलकर साकार करेगें।
झरिया विधान सभा के प्रभारी नितेश चन्द्रवंशी ने कहा कि पिछले दो महिने से झरिया विधान सभा में घुम रहा हूँ और ये महसूस किया है कि राज्य के साथ ही पूरे विधान सभा में भाजपा की हवा नही आंधी चल रही है और हम सब रिकार्ड मत से डारया का चुनाव जीत कर इतिहास रचेगें।
बैठक में मुख्य रूप से नागेन्द्र पासवान, सुरेश पासवान, संजय पासवान, शैलेन्द्र दुबे, रंजीत पासवान, बिहारी लाल चौहान, पुष्पा मेहता, ध्रुव हरि, विरेन्द्र निषाद, विष्णु त्रिपाठी, पिंटू सिंह, विजय सिंह कुशवाहा, अनिल सिंह, दिलीप कुमार, अजय निषाद, शैलेश सिंह चन्द्रवंशी, उमेश यादव रामन्नदंन पासवान, रंजय कुमार सिंह,, शैलेन्द्र द्विवेदी, मधुसुदन सिंह, मनीष कुमार पासवान, दशरथ कुमार, संजय पासवान, राजन कुमार चंचल, जितेन्द्र शर्मा, मलख पासवान, प्रकाश पासवान, नागेश्वर पासवान, अरविन्द कुमार सिंह, शंकर पांडे मौजूद रहे जहा मंच का संचालन महावीर पासवान और धन्यवाद ज्ञापन गंगा राम ने किया।

