भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा  समीप नुक्कड़ सभा  और जनसंपर्क कर लोगों से कमल छाप में अपना मतदान करने की अपील

Dhanbad:(धनबाद) भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा  समीप नुक्कड़ सभा  और जनसंपर्क कर लोगों से कमल छाप में अपना मतदान करने की अपील की साथ ही वर्तमान सरकार वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कही की यह सरकार पिछले 5 वर्षों में लुट खसुट  हत्या रंगदारी और भ्रष्टाचारी सरकार रहा समय आ गया राज्य में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है आप सभी से अनुरोध है की आप सभी भाजपा के कमल छाप में वोट डालकर झरिया विधानसभा से हमें जिताएं और राज्य में भाजपा सरकार बनाएं ताकि वर्तमान सरकार बृधा  पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन  बंद कर मैया सम्मान योजना जो चला रही है लोगों को ठगने का काम कर रहा है वैसे ठगी सरकार से और वर्तमान विधायक से दूर रहने की जरूरत है वही भाजपा पर आस्था जताते हुए आज भाजपा कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने रागिनी सिंह का समर्थन किया श्रीमती रागिनी सिंह ने सभी युवाओं को भाजपा का पत्ता पहनकर स्वागत किया।


Related posts