आजसू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने उठाया ऊपरघाट की जल नल योजना की समस्या
संवाददाता: भुनेश्वर कुमार महातो
बेरमो : बोकारो जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के नो पंचायत में चल रहे जल-नल योजना की समस्या को आजसू पार्टी मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने विधानसभा में बात उठाया ,गौरतलब है कि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य कुमारी खुशबू महतो ने यह जानकारी मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो को दूरभाष से दिए थे।वहीं युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो
ने बताया कि यह योजना वर्ष 2021 से आरंभ किया गया था परंतु संवेदक के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण पूरा नहीं किया गया है यह योजना के गुणवत्ता में भी कई प्रकार के त्रुटियां हैं संवेदक को जानकारी देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ । वही ऊपरघाट जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेत्री खुशबू महतो जी के द्वारा मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो से आग्रह कर विधानसभा सत्र में मामला उठाया गया। जिप सदस्य कुमारी खुशबू महतो ने कही कि सरकार इस जल नल योजना के लेकर गंभीर नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ धरना में भी बैठेंगे। विधानसभा सत्र में यह समस्या उठाने के लिए मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो के प्रति सांसद प्रतिनिधि मिश्रीलाल महतो, जगरनाथ महतो, दिप्पु अग्रवाल, मुखिया अमृता कुमारी ,रामकुमार मरांडी ,गौतम महतो, अमृत महतो, बालगोविंद महतो, विजय कुमार, शैलेश कुमार, दिलीप सिंगर, राजु पटेल, खेमलाल महतो, संतोष उजागर एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने आभार जताया।

