एक महीने में खुलेगा बंद कांग्रेस कार्यालय : अनूप सिंह

एक महीने में खुलेगा बंद कांग्रेस कार्यालय : अनूप सिंह

दिनांक 12 अप्रैल 2025 को DHANBAD:(DHANBAD) कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू के आदेशानुसार संघटन सृजन अभियान कार्यक्रम सभी जिलों में किया जा रहा है,जिसके तहत आज धनबाद जिला में धनबाद जिला प्रभारी बेरमो विधायक माननीय अनूप सिंह जी के नेतृत्व में संघटन सृजन के तहत बैठक आयोजित किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया तथा संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने किया।

संघटन सृजन के तहत प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में 100 दिनों का संघटन सृजन का समय सीमा निर्धारित किया है जिसके तहत अगले 100 दिनों में प्रखंड,नगर ,जिला कमिटी,प्रदेश कमिटी का पुनर्गठन करना है ।

इसी के तहत आज बेकारबांध पॉलिटेक्निक रोड स्थित ब्लेसिंग बैंक्विट हॉल में आयोजित धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में जिला संगठन सृजन अभियान की बैठक में धनबाद जिला प्रभारी बेरमो माननीय विधायक कुमार जयमंगल के उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने, पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, सामाजिक न्याय की स्थापना, और आम जनमानस के हित में नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सर्वप्रथम पार्टी के शीर्ष नेताओं प्रति आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे धनबाद संगठन प्रभारी का दायित्व दिया है। धनबाद में संगठन मजबूत है, लेकिन उसे और भी मजबूत करने की आवश्यकता है। पार्टी कार्यकर्ता अपने दायित्व को ईमानदारी से समझे और पार्टी के विचारधारा से लोगों को जोड़े। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गरीब, पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक व आम लोगों की पार्टी है। पार्टी में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है। खासकर सरकार की कल्याणकारी योजना कैसे मिले इसके लिए भी पार्टी गंभीर है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जाति, धर्म को बांटने का काम कर रही है। झारखंड में इन्हें करारा जवाब मिला है जिसके चलते यह सत्ता से विगत पांच सालों से बाहर हैं। राज्य में हमारी सरकार ने महिलाओं को मईया सम्मान योजना से जोड़कर महिलाओं का सही मायने में सशक्तिकरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। केंद्र की भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है, वह कभी नहीं चाहती है की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके इसलिए आज तक उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ भी अच्छा कार्य नहीं किया है। आने वाले दिन में केंद्र से भी उनकी विदाई तय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धनबाद में पार्टी संगठन को और भी मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के राजू के निर्देशानुसार संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अगले 100 दिनों का जो टास्क प्रदेश से दिया गया है उसके तहत धनबाद जिला के एक-एक वार्ड ब्लॉक पंचायत और मंडल तक कांग्रेस को शशक्त करना है, और हमारे नेता राहुल गांधी जी के संदेश को घर-घर तक पहुंचना है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी ।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण के तहत जो 100 दोनों का टास्क सभी जिला अध्यक्ष को दिया गया है उसमें धनबाद जिला को पूरे झारखंड में सबसे अव्वल रखूंगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद लोकसभा की प्रत्याशी अनुपमा सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, रामगोपाल भुवानिया, पंकज मिश्रा, रामप्रीत यादव, रवि रंजन, गोपाल भुवानिया, मनोज यादव,बीके सिंह,गोपाल कृष्णा चौधरी, जाहिर अंसारी,सीता राणा कालीचरणयादव,राजू दास,नवनीत नीरज,सरफराज आलम, संतोष यादव,लक्ष्मण तिवारी,कयूम खान,वकील बावरी ,मंटू दास, बबलू दास, राजू दस, इरफान खान चौधरी, कालीचरण यादव,मनोज हाड़ी,मृत्युंजय सिंह प्रमोद यादव, पप्पू पासवान, श्याम कुमार साव,रवि पासवान,देवेंद्र पासवान, शशी भूषण तिवारी, जियाउल हुसैन मुकेश कुमार मनोज कुमार हाड़ी दिनेश यादव गंगा बाल्मिकी,योगेश रजक, इदु अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, बिरेंद्र यादव, अजय कुमार योगेन्द्र सिंह योगी सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए ।

Related posts