केंद्र सरकार आखिर में अपने को मजदूर विरोधी साबित ही कर दिया कांग्रेस और मजदूर के हितेषी इंटक बरसों से कहते आ रही है केंद्र में जब से भाजपा सरकार आई है तभी से वाह मजदूर विरोधी किसान विरोधी छात्र विरोधी और युवा विरोधी काम करना शुरू कर दी थी आज केंद्र सरकार ने आदेश पारित कर कह दिया अब मजदूर 12_12 घंटे काम करेंगे कांग्रेस की सरकार ने मजदूरों के हक में आहट 8 घंटे आम कराने की इजाजत दी थी और आज तक मजदूर एक शिफ्ट में 8 घंटे ही काम करते थे लेकिन मोदी सरकार में 12 घंटे काम करने के लिए फरमान जारी कर दिया है इसलिए मोदी सरकार यह साबित कर दिया है कि वह मजदूरों के हक में काम नहीं करती है बल्कि पूंजीपतियों ke हक में सारा कानून बनाती है केंद्र सरकार से इंटक मांग करती है मजदूरों के विरोध में तुगलकी फरमान को वापस लिया जाए और मजदूरों को केवल 8 घंटे की काम करने की इजाजत दें अन्यथा मजदूर संगठन से कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसके लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में