गिरिडीह में होने वाली बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी धनबाद पहुंची. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में लूट मची है और केंद्रीय योजनाओं को क्रियान्वयन कराने में राज्य सरकार विफल है.
धनबादः केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से गोमो पहुंचीं. गोमो स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही तोपचांची अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी और चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
गोमो स्टेशन पर मीडियो से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में लूट मची हुई है. राज्य की हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड सरकार नाकाम है. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने के पानी मिले. इसको लेकर केंद्र सरकार से राज्य सरकार को राशि आवंटित की गयी. लेकिन पिछले सत्र में आए फंड का सही उपयोग नहीं किया गया, जो वापस हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयले का काला खेल चल रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधाराज्य सरकार की मंशा साफ नहींअन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाती है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से दिए फंड बिना उपयोग वापस लौट जा रही है. इससे राज्य सरकार की मंशा साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम और पंचायत चुनाव के समय को बढ़ाया जा रहा है.
राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाएंउन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग बड़े आराम से रहते थे. लेकिन आज लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध बढ़ रहा है और इस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से असक्षम है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नहीं होने से केंद्र की योजनाओं पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी राज्य सरकार हाथ पर हाथ रख बैठी रही.

