सिजुआ: (22/12)बाइस बारह बस्ती में रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा विधायक इरफान आंसरी व कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित हुए।जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक इरफान आंसरी व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद सिंह सिंह को माला पहनाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया किये। जामताड़ा बिधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने 22/12 में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुई कहा कि जामताड़ा में पत्थर के लिये लड़ाई होती है और यहाँ कोयले की लड़ाई होती है। काली काली गाड़ियों में हमारे लोगो की भीड़ दिखा कर अपनी झोली भरते है यह अब नही चलने देंगे। जमीन हमारी तो हक हमे मिलना चाहिये।कोयले के बाद हमारे बच्चे के भविष्य के बारे में भी चिंता करनी होगी। जनता से प्यार करे आउट सोर्सिंग से नही।बंदूक कज राजनीति नही चलेगी।एक मैसेज करे डॉक्टर इरफान अंसारी हाजिर रहेंगे।कोयला नगरी में माफियागिरी अब नही चलेगी। जी एम , सी एम डी को आपकी जमीन पर आना होगा। जनता का दिल प्यार से जीतिए।मार पीट बरदास्त नही करेंगे। कंपनी आपके जमीन पर वार्ता करेगी ।आपको हक मिलेगा।किसी की दलाली नही करेंगे। समस्या से अवगत है।आउटसोर्सिंग में स्थानीय को नियोजन देना होगा।उसके लिये हमसब लड़ाई लड़ने को तैयार है। पानी, बिजली, रोजगार की समस्या को स्थानीय कुछ लोग दबाने का काम करते है।झारखंड में अल्पसंख्यक की आवाज को बुलंद सिर्फ विधायक डॉक्टर इरफान ही करते है।(22/12) बाइस बारह बस्ती आग पर स्थापित है। आउटसोर्सिंग व हक अधिकार की लड़ाई लड़े। कार्यक्रम का अध्यक्षता बाबर अली व संचालन इम्तियाज अहमद ने किया।कार्यक्रम से पूर्व जामताड़ा विधायक इरफान आंसरी को नया मोड़ समीप सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर तथा गर्मजोशी के साथ नारेबाजी कर भव्य स्वागत किया।कार्यकर्ता मिलन समारोह के मौके पर शमशेर आलम ,मनोज सिंह,इरफान खान चौधरी,बिनोद, इरफान खान मोहम्मद शहजादा, हामिद हुसैन,हाजी हसिउद्दीन,मो रहमान अंसारी,रामप्रीत प्रसाद, शिव प्रसाद महतो,जियाउल उर्फ टिंकू ,अब्दुल कादिर,सिकंदर,राजा,सजदा हुसैन,शबीर खान,मोहम्मद साजिद,मोहम्मद राजा,मोहम्मद सिकन्दर,मोहम्मद मंजू,अरसद आंसरी, हसनैन आंसरी,शिव प्रसाद, शिबू, रामप्रीत,अशोक, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ
तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुई