आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला अब पदयात्रा करेंगी। वे सक्रिय राजनीति में आई हैं । उन्होंने आधिकारिक तौर पर राजनीतिक संगठन वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की घोषणा कर दी है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने दिवंगत पिता के ‘राजन्ना राज्यम’ का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि वाई एस आर तेलंगाना पार्टी का मुख्य एजेंडा कल्याण, आत्म समृद्धि और गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर आधारित होगा।
एक निजी सभागार में यहां पार्टी के एजेंडे और झंडे का अनावरण करते हुए शर्मिला ने कहा कि वह आज से 100वें दिन राज्य की पदयात्रा शुरू करेंगी ताकि लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जान और समझ सकें।
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में
कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में