आजकल चुनाव का माहौल चल रहा है ओर हर एक पार्टी सभाएँ कर अपना प्रचार – प्रसार करने में जुटी हुई है। उसी क्रम में आज जिला बुलन्दशहर में तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र के गाँव दुलहैरा व महेपा में लक्ष्मी राज सिंह का प्रचार – प्रसार घर – घर जाकर किया गया इसी बाबत इन गांवों में लक्ष्मी राज सिंह के पक्ष में क्षेत्रीय सांसद डा0 महेश शर्मा ने भी डोर टू डोर जाकर भाजपा को वोट देने की अपील की ओर वोट माँगे। ओर इसके अलावा गाँव में सभाएँ कर भाजपा के 5 वर्षो के कार्यकाल में किये गये कार्यो को खोल खोलकर गिनाया गया ओर बताया कि भाजपा के राज में बहन बेटी सुरक्षित है। ओर गांव – गांव रसोई गैस, बिजली व किसानों का कर्ज माफ जैसी योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह मीडिया के सम्मुख होकर प्रैस वार्ता की ओर बताया कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं ओर में जीत कर अपने क्षेत्र में विकास करुगां ओर युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे का विकास कराऊगां।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

