धनबाद बुधवार को झारखंड जूडो संघ के टेक्निकल चेयरमैन सह मनीष के कोच पप्पू कुमार ने बताया की चंडीगढ मे आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप मे शानदार प्रदर्शन कर मनीष कुमार ने खेलो इंडिया मे भाग लेने की पात्रता हासिल की है,ये झारखंड राज्य के साथ साथ अपने शहर के लिए गर्व का विषय है .
ज्ञात हो जबसे खेलो इंडिया की शुरूआत हुई है तब से प्रत्येक वर्ष धनबाद जिला का एक जूडो खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मे चयनित होता रहा है.
मनीष कुमार के प्रदर्शन मे और निखार लाने के लिए कोच पप्पू कुमार ने प्रत्येक दिन विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने हेतू धनबाद मार्सेल आर्ट सेंटर मे शिविर का आयोजन किया है जहां मनीष जमकर पसीना बहा कर अपने तकनीक को और निखार रहे है.
खेलो इंडिया मे भाग लेने के लिए मनीष कुमार अपने कोच पप्पू कुमार के साथ 6 जून को पंचकुला हरियाणा के लिए प्रस्थान करेंगे.
झारखंड राज्य से चयनित एकमात्र जूडोका के सफलता के लिए झारखंड जूडो संंघ के अध्यक्ष के.एन.त्रिपाठी,महासचिव परीक्षित तिवारी,धनबाद जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी ने अपनी शुभकामनाएं दी है.

