ट्रेडिशनल शोतोकोन् कराटे डु एसोसिएशन द्वारा आयोजित परीक्षा में सार्थक चैंपियन



धनबाद: रविवार को अग्रसेन स्मृति भवन हीरापुर में ट्रेडिशनल शोतोकोन् कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा कराटे कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 15 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया कलर बेल्ट परीक्षा में कराटे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया पंच, किक, ब्लॉक, काता, कुमिते, सेल्फ डिफेंस आदि कलाओं का शानदार दर्शनीय प्रदर्शन किया. कलर बेल्ट परीक्षा के चीफ एग्जामिनर सेनझाइ कुंदन कुमार बांसफोर के द्वारा ली गई. ब्लैक बेल्ट 2 डेन् कलर बेल्ट के अंत में कराटेकारो को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. दीपिका परी, अदिति सिन्हा सार्थक पराशर, रूद्र प्रताप सिंह, अनीका सिन्हा, अंसीका सिंह, सिन्हा, श्लोक जोशी, निशार्थ विश्वास, आर्यादीप चौधरी, व्योम सिन्हा आध्या सिन्हा, ने शानदार प्रदर्शन कर प्रशस्ति प्राप्त किया इस प्रतियोगिता ने उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन करने वाले सार्थक पराशर, तीसरी कक्षा, सेक्शन 3,डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर को प्रथम पुरस्कार का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

Related posts