धनबाद :बिरसा मुंडा स्टेडियम में सुपर डिवीजन सुपर फोर के लीग मैच में पुणा महतो क्लब बनाम धनबाद फुटबॉल अकैडमी के बीच मैच दो-दो गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ

धनबाद जिला फुटबॉल लीग।

धनबाद :बिरसा मुंडा स्टेडियम में सुपर डिवीजन सुपर फोर के लीग मैच में पुणा महतो क्लब बनाम धनबाद फुटबॉल अकैडमी के बीच मैच दो-दो गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। पुणा महतो क्लब के मो एजाज कुरैशी 9 मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। 15 मिनट में अजय किस्कु दुसरा गोल किया। धनबाद फुटबॉल अकैडमी के शिव शंकर मुर्मू 20 मिनट में गोल कर मैच में गोल की अंतर कम की। जेमशन मिता 80 मिनट में गोलकर मैच को बराबरी पर समाप्त किया। निर्णायक की भूमिका वीरेंद्र यादव, जसविंदर सिंह, राम अयोध्या कुमार, संजय हेंब्रम ने निभाया।
भीतिया स्टेडियम में खेले गए मैच में प्यारेलाल ग्रो क्लब 1–0 गोल से टाटा फिडर सेंटर को पराजित किया। मैच के 15 मिनट में प्यारेलाल ग्रो क्लब के नितेश प्रधया ने गोल कर टीम को जीत दिलाया। निर्णायक की भूमिका सुरेश किस्कु, हेमलाल टूडू, चिंटू हाजरा, अभिजीत पात्रा ने निभाया।

Related posts