राजकमल सरस्वती विधा मंदिर, धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच ,डी.ए.वी.कोयला नगर के जूडोकाओं ने धनबाद को बनाया चैम्पियन

12 वीं राज्य जूडो चैम्पियनशिप में धनबाद चैंपियन




नामकुम:आर.के.आनंद लाॅन बाॅल इंडोर स्टेडियम, नामकुम रांची में आयोजित 12 वीं झारखंड राज्य सब जूनियर, कैडेट वा जूनियर जूडो चैम्पियनशिप मे धनबाद के जूडोकाओं ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण, 10 रजत व 11 कांस्य सहित कुल 36 पदकों पर कब्जा कर धनबाद जिला को कैडेट वर्ग में स्टेट चैम्पियन बनाया। वहीं जूनियर मे दुसरे व सब जूनियर मे तृतीय स्थान पर रही।
इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की 18 से 20 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जूडो चैम्पियनशिप का उद्घघाटन झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष के.एन. त्रिपाठी,खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया।
प्रतियोगिता मे 21 जिला से लगभग 700 खिलाड़ी,कोच,मैनेजर वा निर्णायकों ने भाग लिया.
समापन समारोह मे राज्य जूडो संघ के महासचिव परीक्षित तिवारी,स्थानीय मुखिया,आरक्षी उपाधीक्षक, थाना प्रभारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।धनबाद जिला को चैम्पियन बनाने वाले
स्वर्ण पदक विजेताओं में
पुजा कुमारी,अलाफिया जोहा,सुपोर्ना सहीस,पुजा. यश कुमार,रणवीर ठाकुर, अंकित कुमार, मो.ईमरान,कृष्ण कांत पाल,राहुल कुमार,मानस कुमार,कार्तिक सिंह, शशांक शुक्ला,प्रेरित शंकर,मनीष कुमार.
रजत पदक विजेताओं में
विनायक वैभव ,पप्पू रवानी ,तेजस सिंह,मोहन पांडे,बिक्रम रजक,सुमित कुमार,गौरव कुमार, विकास कुमार,रौनक हुसैन,निकिता मंडल.
कांस्य पदक विजेताओं में
प्रियम राज ,संघर्ष सुमन, अंकित कुमार गुप्ता, प्रग्या राज,देव कुमार राय,हर्ष कुमार, राज कुमार, श्लोक तरवे,पलक परमा,सिमरन कुमारी,प्रिया कुमारी थी।
टीम कोच के रुप मे आरती कुमारी व सोमनाथ भट्टाचार्यजी थे।धनबाद के जूडोकाओं के शानदार प्रदर्शन पर जिला जूडो संघ,राजकमल सरस्वती विधा मंदिर, डी.ए.वी.कोयला नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच,धनबाद मार्सेल आर्ट सेंटर मे खुशी का माहौल है।

Related posts