यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला खत्रीबाडा़ निवासी नीचल गौतम का अंडर 23 महिला क्रिकेटर में चयन हो गया है। इसकी खुशी जाहिर करने क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह उनके घर पर जाकर उस महिला क्रिकेटर को बधाई दी ओर कहा की हमारी सरकार खेलकूद पर विशेष ध्यान दे रही है महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
इस मौके की कुछ झलकी पेश की है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज।

