Dhanbad:डीएवी राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन बॉक्सिंग,वुसु एवं रोलर स्केटिंग के साथ हुआ समापन

Posted by Dilip Pandey
धनबाद:डीएवी राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता (क्लस्टर लेवल-8) का रविवार को बॉक्सिंग,वुसु एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया। समापन भाषण में डीएवी झारखंड प्रक्षेत्र-सी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि डी ए वी क्लस्टर-8 के जो भी टीमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किये उन्हें भविष्य में और बेहत्तर प्रदर्शन की शुभकामना देता हूँ । वहीं आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों मे भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सदभाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है।
आज के प्रतियोगिता में बालक वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में डी ए वी कोयलानगर को दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल, डी ए वी कुसुंडा को तीन गोल्ड एवं पाँच सिल्वर मेडल, डी ए वी सिंदरी को दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल तथा डी ए वी मुनीडीह को दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेंडल प्राप्त हुए।
क्लस्टर स्केटिंग प्रतियोगिता अंडर -14 बालक वर्ग बालक वर्ग क्वाड 300 मीटर में डी ए वी कोयलानगर प्रथम, इनलाइन 300 मीटर में कुसुंडा प्रथम, इनलाइन बालिका वर्ग 300 मीटर में कुसुंडा प्रथम, इनलाइन 500 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग में कोयलानगर प्रथम वही अंडर -17 इनलाइन 300 मीटर में अल्कुसा तथा अंडर -19 क्वाड बालिका वर्ग में डीएवी लोदना चैंपियन रही।

Related posts