धनबाद: शनिवार को धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक के अध्यक्षता में हुई । जिसमें मुख्य रूप से राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ जो 23 दिसंबर को गढ़वा में होने वाली है । उसके संबंध में विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया की धनबाद जिला क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कर जिला टीम का चयन किया जाएगा और उसी के आधार पर टीम गढ़वा में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भाग लेगी । जिला क्रॉस कंट्री दौड़ दिनांक 12 दिसंबर को डीएवी कोयला नगर में आयोजित होनी है जिसमें पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर बालक 20 वर्ष में 8 किलोमीटर 18 वर्ष में 6 किलोमीटर 16 वर्ष में 2 किलोमीटर 14 वर्ष में 2 किलोमीट एवं बालिका वर्ग में महिला के लिए 10 किलोमीटर बालिका 20 वर्ष के लिए 6 किलोमीटर 18 वर्ष के लिए 4 किलोमीटर 16 वर्ष के लिए 2 किलोमीटर 14 वर्ष के लिए 2 किलोमीटर होगा । 5 दिसंबर तक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क मात्र ₹50 होगा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । इस बैठक में उपस्थित सदस्य किरण रानी नायक , बंधन टोप्पो, जुबेर आलम, आरपी सिंह, एस ठाकुर, विवेक कुमार सिंह, अनिकेत धर दुबे, गौतम कुमार महतो, तारक नाथ दास, राजेश राम, पंकज कुमार, अरविंद कुमार त्रिवेदी, सुनील कुमार मिश्रा, महादेव घोष, परेश नाथ बनर्जी और योगेश प्रसाद साह उपस्थित थे ।
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!
इनाम सेवा संस्थान ने पंचमोहली पंचायत में चलाया सदयस्ता व जागरूकता अभियान!