बरकट्ठा:- मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ बुधवार को प्रखंड के अडवार स्टेडियम बरकट्ठा में किया गया ।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल ने संयुक्त रूप से किया ।प्रतियोगिता के प्रारंभ में बेड़ोकला एवं चेचकपी के बीच मैच खेला गया जिसमें बेड़ोकला की टीम 2-0 से मैच जीत कर विजेता बनी।प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी 17 पंचायत से 17 टीम भाग लें रही हैं तथा इस मैच के फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को हजारीबाग में मैच खेलने के लिए भेजा जाएगा ।जिला स्तरीय प्रतियोगिता 12 तारीख से आयोजित होगी इसकी जानकारी बीईईओ बरकट्ठा ने दी। उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि टुक लाल नायक,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जीवन यादव,जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, स्थानीय मुखिया मुंशी पासवान,पंचायत समिति के गण मान्य सदस्य समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण