चौपारण टीम के द्वारा कल खेले गए हज़ारीबाग जिला क्रिकेट लीग में चौपारण सोनेट क्लब वारसेस हज़ारीबाग स्टूडेंट एलेवेन में चौपारण की शानदार जीत हुई हैं। चौपारण की ओर से कृष्णा ने शानदार 77 रन की पारी खेली है। वही श्रीकांत कुमार ने 42 रन की पारी खेली हैं गौतम कुमार ने 29 रन की पारी खेली। चौपारण के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया जिसमें 40 ओवर में 243 का लक्ष्य दिया गया । वही हज़ारीबाग स्टूडेंट एलेवेन की ओर से उज्जवल कुमार ने 74 रन की शानदार पारी खेली। चौपारण टीम की कृष्णा ने 3 विकेट और श्रीकांत कुमार ने 2 विकेट लिए कंचन ने 1 विकेट और प्रेमजीत ने 1 विकेट लिए। वही चौपारण टीम के चन्दन कुमार चोट के कारन घायल होने से बिच मैच से बाहर हो गए । कृष्णा कुमार सिंह को मन ऑफ़ द मैच चुना गया।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया