बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में हिन्दूस्तान परिवार सेवा समिति ने नगर के आर्य समाज मंदिर में किया होली मिलन


उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर में तहसील सिकन्दराबाद में हिन्दूस्तान परिवार सेवा समिति ने आज नगर के आर्य समाज मंदिर में होली मिलन का कार्यक्रम बड़े ही सुंदर व सादगी से मनाया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर फूल चढ़ाकर सरस्वती वदंना करके पदाअधिकायों ने होली मिलन व समाज सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी अपने – अपने तरीके से दी। ओर उसके बाद सभी मौजूदा जनों ने मिलकर फूलों की होली खेली।
इस कार्यक्रम में उ0प्र0 मीडिया प्रभारी राजीव गोयल, साधना शर्मा, राजेन्द्र प्रजापति, संजीव शर्मा उर्फ संजू , मीनू गोयल,
राजकुमार सैनी, वी0एस सक्सेना, ब्रजभूषण गर्ग, आर0पी0 अग्रवाल, जुगल किशोर बंसल, नवनीत सिघंल, माधुरी गर्ग, एस0सी0 गर्ग, के अलावा सभी पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-12/03/2022

Related posts