उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बुलन्दशहर नुमाइश मैदान के रविंद्र नाट्यशाला में विशाल व्यापारी सम्मेलन का किया आयोजन।


यूपी के जिला बुलन्दशहर के नुमाइश मैदान के रविद्र नाट्यशाला में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विशाल व्यापारी सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर फूल चढ़ाकर किया गया ओर उसके बाद आये हुए मुख्य अतिथियों व गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार फूलमाला पहनाकर बुंगा एंव प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ओर बताया कि इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों ने *(अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात सुरेंद्र नाथ तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट मीनू राना, कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल, ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभा पांडे, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र योगेश कुमार, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कयूम खान, ए0आर0एम धीरज सिंह पवार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर, प्रभारी साइबर क्राइम सेल नीरज कुमार, यातायात उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह, सुपरीटेंडेंट इंजीनियर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण सिराज अहमद आदि ने)* संबंधित विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित व्यापारियों के सम्मुख रखी
इस व्यापारी सम्मेलन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने की और मंच संचालन जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने किया।
इस व्यापारी सम्मेलन के आयोजन में युवा जिलाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष नीरज बंसल, नगर महामंत्री राहुल सिंह, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी मोहित गर्ग, जिला मंत्री गोपाल बंसल, विकास ग्रोवर आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में प्रांतीय मार्गदर्शक विकास शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, जिला मार्गदर्शक चंद्रभूषण मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, शिकारपुर विधानसभा अध्यक्ष राजू गर्ग, सियाना विधानसभा अध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, पंकज सिंघल युवा जिला प्रभारी मनोज गुप्ता के अलावा तहसील सिकन्दराबाद से राजकुमार सैनी, रविद्र शर्मा ,जुगल किशोर बंसल, मोहित गोयल, के साथ-साथ जिला बुलंदशहर के सभी तहसीलों जैसे -जहांगीराबाद, औरंगाबाद, स्याना, गुलावठी, पहासू और बेलोन आदि से भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-28/03/2022

Related posts