आजकल अधिकतर आमजन व नयी पीडी़ / नवयुवक बच्चे अग्रेंजी नववर्ष को ही बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाते है कयोंकि बड़े बुजुर्गो व माता – पिताओं एंव आजकल के माहौल द्वारा उनकों वैसी ही शिक्षा – दिक्षा व संस्कार दिये जा रहे है। हमारी भारतीय संस्कृति को धीरे – धीरे दबाया व छुपाया जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ लोग व कुछ संस्था एवं संगठन भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने की भरपूर कोशिश करने में जुटे हुए है। ओर उनका कहना है कि अपने बच्चो को भारतीय संस्कृति का ज्ञान अवश्य कराना चाहिए। ओर बताया चाहिए कि हम भारतीय सनातनी है ओर हमारा हिंदू नववर्ष चैत्र माह से शुभारंभ होता है। इस नववर्ष को मनाने के लिए काफी संस्था व संगठन आमजनों को प्रेरित करते नजर आते है। उसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमारी भारतीय संस्कृति व मर्यादा को जिंदा रखने में सबसे आगे कार्य कर रहा है। उसी क्रम में आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर सिकन्दराबाद के पावन कुटीर मैरिज होम सहित गाँव मुरादाबाद में सभा कर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास एंव पद संचलन कर हिंदू नववर्ष मनाया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सिकन्दराबाद खंड के 300 स्वयंसेवकों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों को विभाग प्रचारक श्री राजेश जी द्वारा संबोधित किया गया साथ ही खंड के सह संचालक मास्टर योगेंद्र शर्मा ने सिकंदराबाद खंड के प्रत्येक ग्राम के स्वयंसेवकों से आव्हान किया की 2025 तक प्रत्येक गांव में अपनी शाखा लगानी होगी। इस पथ संचलन कार्यक्रम में सिकंदराबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक लक्ष्मी राज सिंह भी उपस्थित रहे साथ ही विभाग बौद्धिक प्रमुख वेद प्रकाश गुप्ता , जिला बौद्धिक प्रमुख मनोज शर्मा , सांसद प्रतिनिधि श्री सुरेश शर्मा बोढा़, खंड कार्यवाह राजकुमार एवं समस्त खंड कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस पथ संचलन के कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में नगर सिकन्दराबाद के सभी संघ पदाधिकारी मुस्तैदी से डटे हुए नजर आये ओर इसके अलावा ग्राम मुरादाबाद में अशोक पायल, राजीव पायल एवं समस्त ग्राम वासियों ने अपना विशेष उत्साह दिखाया कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह श्री प्रशांत शर्मा जी एवं खंड बौद्धिक प्रमुख अरुण मलिक जी ने किया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज।