अलविदा के अवसर पर संगीनों के साये मे शांतिपूर्ण अदा हुई जुमे की नमाज



नगर प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी व पैनी नजर में अदा करायी गयी अलविदा की जुमें की नमाज बता दे कि इस्लाम धर्म के मत के अनुसार 3 अप्रैल 22 से रमज़ान का पाक माह शुरु हो चुका है। ओर बताया जाता है कि इस पवित्र माह के अतिंम चरण में चौथे जुमें को अलविदा जुमें की नमाज अदा कर मनाया जाता है। ओर बताया जाता है कि इस अलविदा के जुमे के बाद अगला जुमा नहीं आता उससे पहले ईद हो जाती है। उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में तहसील प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी व पैनी नजर एंव संगीनों के साये में आज अलविदा के मौके पर नगर की जामा मस्जिद में सकुशल जुमें की नमाज अदा करायी गयी। इस अलविदा के मौके पर शांतिपूर्ण जुमे की नमाज अदा कराने को लेकर बुलन्दशहर सिकन्दराबाद प्रशासन नगर एस0डी0एम राकेश कुमार सिंह, सी0ओ सुरेश चंद, नगर कोतवाल धर्मेद्र सिंह मय दलबल के जामा मस्जिद के आसपास मुस्तैदी से पैनी नजर बनाये हुए नजर आये। ओर सकुशल जुमें की नमाज अदा करायी।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts