भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने मनाया दायित्व बोध समारोह , दायित्वधारियो को करायी शपथ ग्रहण

हमारे भारत देश में कुछ सामाजिक संस्था ऐसी है जो कि जनमानस के हित में निरंतर सामाजिक सेवाएं करती रहती है ओर हर क्षेत्र में बढ -चढ सबसे आगे रहती है उसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में 22 वर्ष से संचालित व प्रयत्नशील भारत विकास परिषद संस्कार एक ऐसी संस्था है जो कि हर क्षेत्र में जनमानस हेतु सामाजिक सेवा 22 वर्षो से लगातार करती चली आ रही है। ओर यह संस्था हर वर्ष अपना दायित्व बोध समारोह मनाती आ रही है। उसी क्रम में आज 1 मई 2022 की शाम 7 बजे सम्राट पैलेस में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने अपना वार्षिक अधिष्ठापन / दायित्व बोध समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके बाद बच्चो द्वारा वंदे मातृम व गणेश वदंना की प्रस्तुति दी। आज के इस कार्यक्रम में मंच पर परिषद के पदाधिकारी नवीन सिघंल, जुगल किशोर बंसल, विपिन अग्रवाल, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, अरुण सिघंल, सतीश कुमार, प्रभाकर शेखर, पंकज सक्सेना, मंचासीन रहे। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज सक्सेना ने किया। आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन वीरेंद्र कुमार सक्सेना, नवनीत सिघंल, केशव दिक्षित ने किया। आज के इस कार्यक्रम में शाखा के पूर्व व वर्तमान सचिव नवनीत सिघंल ने अपने कार्य काल में परिषद द्वारा किये गये कार्यो की उपलब्धियां गिनायी ओर उसके बाद नये सदस्यों व नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारीयों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए शपथ ग्रहण करायी गयी। इसके अलावा बाहर से आये पदाधिकारीयों ने अपने – अपने सुविचार अलग – अलग अंदाज में सभी के सामने रखें।ओर आग्रह किया कि सभी पदाधिकारी व सदस्य मिलकर ऐसा काम करें ताकी इस शाखा नाम विख्यात हो जाये।इन नये सदस्यों में हमारे क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने भी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। आज के इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के पदाअधिकारी वी0एस0 सकसैना, जुगल किशोर बंसल, नवनीत सिघंल, माधुरी गर्ग, सुमन सैनी, शिव प्रकाश काका, विभोर गोयल, राजीव कुमार, लक्ष्मी राज सिंह, राजकुमार गुप्ता के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-02/05/2022

Related posts